एससी और एसटी छात्रों की दाखिला व ट्यूशन फीस माफ
नई दिल्ली। एससी और एसटी छात्रों को उच्च शिक्षा हासिल करने में पैसा बाधक नहीं बनेगा। सरकार ऐसे छात्रों को स्नातक, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट प्रोग्राम में दाखिला और ट्यूशन फीस में छूट दे रही है। इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी में जनवरी 2020 सत्र से दाखिला लेने वाले छात्रों को ऑनलाइन आवेदन में यह लाभ मिलेगा।
इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) के प्लानिंग एंड डेवलेपमेंट डिवीजन के डायरेक्टर प्रो. पंकज खरे की ओर से इस संबंध में विश्वविद्यालय के सभी क्षेत्रीय केंद्रों को अधिसूचना भेजी गयी है। इसके मुताबिक, जनवरी 2020 सत्र में दाखिले के दौरान एससी व एसटी छात्रों को फीस में छूट मिलेगी। विश्वविद्यालय की ओर से जनवरी 2020 सत्र में उपलब्ध सभी स्नातक प्रोग्राम (अंडर ग्रेजुएट), डिप्लोमा और सर्टिफिकेट प्रोग्राम में छात्र इस छूट का लाभ ले सकते हैं। हालांकि यह छूट मॉडयूलर सर्टिफिकेट और डिप्लोमा प्रोग्राम की पढ़ाई करने वाले छात्रों को नहीं मिलेगी।
प्रो. खरे के मुताबिक, एससी व एसटी वर्ग के जो छात्र इस छूट का लाभ लेना चाहते हैं, उन्हें ऑनलाइन आवेदन के साथ अपना आरक्षित वर्ग का सर्टिफिकेट भी अपलोड करना होगा। स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन डिवीजन (एसआरडी) आवेदन के साथ सर्टिफिकेट की जांच करेगा। इसी के आधार पर आगे छात्र को छूट का लाभ मिलेगा।
नौकरीपेशा या आय के अन्य साधन वालों को छूट नहीं
प्रो. खरे के मुताबिक, नौकरीपेशा या आय के अन्य साधन वाले युवाओं को यह छूट नहीं मिलेगी। एससी व एसटी वर्ग के उन्हीं छात्रों को दाखिला व ट्यूशन फीस में छूट मिलेगी, जिनके पास आय का कोई साधन नहीं होगा। इस छूट का लाभ पाने वाले छात्रों को परीक्षा फीस देनी होगी।