प्रदूषण फैलाने वालों पर अब दिल्ली पुलिस की नजर
नई दिल्ली। राजधानी में प्रदूषण करने वालों पर नजर रखकर पुलिस ने भी कार्रवाई शुरू कर दी है। द्वारका जिला पुलिस ने एक हफ्ते के भीतर ही ऐसे 5 मामले दर्ज किए हैं।
प्रदूषण बढ़ने के कारण इन दिनों राजधानी में भवन निर्माण पर रोक है। भवन निर्माण सामग्री रोड़ी, बदरपुर, रेत आदि खुले में रखने पर भी पाबंदी है। इसके बावजूद लोग चोरी-छिपे भवन निर्माण कर रहे हैं और निर्माण सामग्री खुलेे में रख रहे हैं। द्वारका नॉर्थ थाना पुलिस ने दो भवन निर्माण सामग्री कारोबारियों और बिंदापुर थाना पुलिस ने अवैध निर्माण करा रहे तीन लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं। इन पर आरोप है कि निर्माण सामग्री गली में खुले में डाल रखी थी, जिससे प्रदूषण हो रहा था। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जिन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, उन्हें जांच में शामिल होने का नोटिस दिया गया है।